पांढुर्णा में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित मनोरोगियों को मिला नि:शुल्क उपचार
पांढुर्णा।( ताप्ती अमृत)जिले में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा संचालित नालम सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत आज ग्राम पाठई स्थित पीएम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक निलेश उइके ने मानसिक स्वास्थ्य को शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही आवश्यक बताया। इसी क्रम में, ग्राम सिवनी में संस्था द्वारा एक नि:शुल्क मनोचिकित्सीय ओपीडी का आयोजन किया गया, जहां 45 मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त मरीजों का उपचार किया गया।
इन आयोजनों का उद्देश्य आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच" की थीम पर स्थानीय समुदाय को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और उपचार के प्रति जागरूक करना था।
पाठई में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री उइके ने कहा कि कि हमें अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करना चाहिए और मानसिक संतुलन बनाए रखना चाहिए।" उन्होंने ग्रामीण समुदाय में बढ़ रही जागरूकता को एक सकारात्मक पहल बताया।
संस्था समन्वयक निलेश चौबे ने कहा कि नालम कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड के सभी ग्रामों में जागरूकता, परामर्श, उपचार और पुनर्वास के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। कौड़िया, सिवनी, नांदनवाड़ी और तिगांव के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में साप्ताहिक नि:शुल्क मनोचिकित्सीय ओ.पी.डी. सेवाएं संचालित हैं।
संस्था निदेशक विजय धवले ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय के बीच मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को उजागर करना है, ताकि समय पर पहचान और उपचार से जीवन बेहतर बनाया जा सके।
कार्यक्रम में नालम कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने मानसिक तनाव और सामाजिक समर्थन के महत्व को दर्शाया तथा विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर जनपद सदस्य जितेन्द्र उइके, गोलू उइके, डिप्टी कलेक्टर विक्रम देव सरेयाम, समाजसेवी टीकाराम कोराची, झनक उइके, गब्बू धुर्वे, मोशनलाल उइके, प्राचार्य एस. उइके, श्रीमती शकुंतला उइके, श्रीमती सुगंधा धुर्वे, छात्र-छात्राएं, ग्रामवासी एवं संस्था के नालम कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ग्राम सिवनी में आज संस्था द्वारा मनोचिकित्सकीय ओपीडी और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ओपीडी में मनोचिकित्सक ने 45 मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त मरीजों का उपचार कर दवाई दी। जागरूकता कार्यक्रम में विशेष रूप से देखभालकर्ताओं को मानसिक स्वास्थ्य उपचार, परामर्श और देखभाल की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, जो मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन में उनकी भूमिका को सशक्त करती है।
