अड़ी बाजी कर मारपीट करने वाले मामले में सारनी पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 अड़ी बाजी कर मारपीट करने वाले मामले में सारनी पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 





सारनी।( ताप्ती अमृत)थाना सारनी अंतर्गत एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए अड़ी बाज़ी कर मारपीट करने वाले आरोपीयों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत नामजद 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।


प्रकरण का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 25/06/2025 को फरियादी दीनदयाल पिता चुन्नी लाल गुर्जर निवासी सुपर ई सारणी द्वारा थाना सारणी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी  कि वह अपनी मोटरसाइकिल से 111 हेक्टेयर धसेड राख बांध जा रहा था तभी करीब 8:15 की बात है एमपी पीजीसीएल के साइड ऑफिस की लाल चौकी के पास पहुंचा तो फरियादी के पीछे बृजेश पटेल अपने अन्य 3 साथियों के साथ बोलेरो गाड़ी से आया और फरियादी से बोला कि राखड़ डैम में काम करना है तो मुझे हर महीने ₹50000 रूपये दो नहीं तो मैं काम नहीं करने दूंगा । मेरे मना बोलने पर बृजेश पटेल अपने अन्य 03 साथियों के साथ मुझे फावड़े के दस्ता से मारपीट करने लगा एवं जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिससे फरियादी को हाथ की हथेली, ऊंगली में चोट आई थीं। जिसपर फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सारणी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।


 प्रकरण में दर्ज धाराएं:

इस घटना के संबंध में थाना सारणी में अपराध क्रमांक 387/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रारंभ में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2), 3(5), bns का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था l


 गिरफ्तार आरोपीगण:


बृजेश पिता हरिश्चंद्र पटेल उम्र 39 साल निवासी वार्ड नंबर 01 पाटाखेड़ा सारनी 

. सुमिर उर्फ भूरा पिता सुरेश उईके उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 1 सारनी 

. प्रदीप उर्फ मधु पिता पंचम उईके उम्र 47 साल निवासी वार्ड न.01 सारनी 

. मोइन खान पिता फिरोज खान उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 01 सारनी 


उक्त सभी आरोपियों को दिनांक 30 जून 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय बैतूल में प्रस्तुत किया गया।

घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो वाहन, फावड़े के दस्ता आदि सामान आरोपियों से जप्त किया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form