एमपी महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2024 का परिणाम में सारनी से सटे ग्राम मोरडोंगरी में रहने वाली पूजा धुर्वे ने महिला पर्यवेक्षक परीक्षा में एसटी वर्ग में प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया
सारनी।( ताप्ती अमृत)एमपी महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2024 का परिणाम लंबे इंतजार के बाद शनिवार को देर शाम को जारी कर दिया गया जिसमें सारनी से सटे ग्राम मोरडोंगरी में रहने वाली पूजा धुर्वे ने महिला पर्यवेक्षक परीक्षा में एसटी वर्ग में प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। पूजा के पिता रामजी धुर्वे किसान हैं जो खेती करके अपनी बेटी को पढ़ा रहें और अपने परिवार का संचालन कर रहे हैं। पूजा रिजल्ट देखकर भावुक हो गईं पूजा ने कहा की यह किसी सपना से कम नहीं मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं किसी परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल कर पाऊंगी साथ ही पूजा ने कहां की महिला पर्यवेक्षक की तैयारी करने से पहले मैंने और भी परीक्षाओं की तैयारी की थी। जिसमें पटवारी, एमपी पुलिस, जेल प्रहरी, वनरक्षक, एसएससी जीडी, जैसी परीक्षाओं में शामिल हुई थी। लेकिन मुझे सफलता नहीं मिली, मैं इन परीक्षाओं से हताश और निराश नहीं हुई।एक बार फिर से महिला पर्यवेक्षक भर्ती की जानकारी मिली तो मैंने इस परीक्षा को क्लियर करने का सोच लिया लेकिन इससे पहले इसके सिलेब्स से जुड़े हुए कोई विषय मैंने कभी नहीं पढ़े थें जो मेरे लिए चुनौती थी। कुछ नए विषय के साथ मुझे जीरो से शुरू करना था। लेकिन मैंने हार नहीं मानी मैंने ठान लिया कि किसी भी हाल में मुझे परीक्षा पास करना हैं। मैंने 15 से 16 घंटे हर रोज पढ़ना शुरू किया। आखिरकार मुझे सफ़लता मिल ही गई। मैने परीक्षा पास कर ली वो भी एसटी वर्ग में प्रथम रैंक के साथ यह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं हैं।