महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2024 की परीक्षा में गजानन वार्ड सारनी की सरिता नागले ने मध्य प्रदेश में 37 वे रैंक की हासिल परिवार में हर्षोल्लास का माहौल

महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2024 की परीक्षा में गजानन वार्ड सारनी की सरिता नागले ने मध्य प्रदेश में 37 वे रैंक  की हासिल परिवार में हर्षोल्लास का माहौल 




सारनी। (ताप्ती अमृत)एमपी महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2024 की परीक्षा में गजानन वार्ड की कार्यकर्ता के पद पर रहते हुए सरिता नागले ने आखिरकार पर्यवेक्षक की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हैं। प्रदेश में 37वीं रैंक मिली हैं। उनकी इस उपलब्धि से वार्ड में खुशी का माहौल हैं। सरिता नागले की मां भागीरथी नागले मैं अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई करने में किसी भी प्रकार की कंजूसी नहीं की उन्होंने चूड़ी बेचने का काम किया वहीं मजदूरी करने में भी पीछे नहीं रही। आज भी वे आंगनवाड़ी में खाना बनाने का काम कर रही है पति की मौत के बाद बच्चों को लालन-पालन कर विषम परिस्थितियों में पढ़कर आज बेटी को मिली सफलता से उनका मन गदगद हो गया। सरिता नागले ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर रहते हुए एमपी पुलिस पटवारी समेत कई परीक्षाएं दी लेकिन सफलता नहीं मिली। उसके बाद सिर्फ एमपी महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा के लिए ही फोकस किया गया जिसमें मुझे सफलता मिली इसमें मेरी माता जी का विशेष योगदान रहा जिन्होंने मुझे पढ़ने के लिए हर संभव कोशिश की जिसका नतीजा सफलता के रूप में मिला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form