किसान के खेत में आग लगने से सौ क्विंटल मक्का जलकर खाक

 किसान के खेत में आग लगने से सौ क्विंटल मक्का जलकर खाक


 




विकास सोनी


झल्लार । (ताप्ती अमृत)थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आमला के किसान राजू पिता वामन दंवन्डे निवासी आमला के खेत में मंगलवार को शाम में अचानक आग लग गई। जिससे खेत में दावन कर रखी मक्का जलकर खाक हो गई। आग इतनी भयानक फैल गई थी की मौके पर स्थानीय लोगों ने खेत में पहुंच कर आग को काबू करने की कोशिश की जब तक मक्का का ढेर सहित बोरियों मे रखी जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने झल्लार पुलिस एवं दमकल को सुचना दी। पुलिस सहित दमकल भी मौके पर पहुंच गई थी। किसान राजू पिता वामन दंवन्डे ने बताया की लाखों रुपए खर्च कर मक्का उगाईं कर जमा की थी। किसान के खेत में अचानक शाम आग लगने से खेत में रखी मक्का में आग लग गई। जिससे सौ क्विंटल मक्का सहित मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गई।जिससे किसान को दो लाख से अधिक का नुक़सान होना बताया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form