पांढुर्णा कलेक्टर नीरज कुमार वशिष्ठ ने जनसुनवाई में सुनी आमजन की समस्या
पांढुर्णा।( ताप्ती अमृत)कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में आयोजित की गई जनसुनवाई एक महत्वपूर्ण अवसर था जहां पांढुर्णा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक लोग अपनी दुख-दर्द, समस्याएं और जरूरतें सीधे उनके समक्ष प्रस्तुत कर सके। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष पांढुर्णा में हुई इस जनसुनवाई ने सभी को अपनी बात रखने का एक मंच प्रदान किया। यहां उपस्थित सभी लोग कलेक्टर श्री वशिष्ठ के सुनवाई कक्ष में अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आए थे।
इस जनसुनवाई में न केवल गरीबी रेखा (बीपीएल) सूची में नाम शामिल करवाने जैसी व्यक्तिगत जरूरतें उठाई गईं, बल्कि ग्राम रायबासा में लगे स्ट्रीट पोल पर पूरे दिन बिजली का बल्ब जलने की शिकायत भी दर्ज कराई गई और अंबाड़ा स्टॉप डैम की मरम्मत कराना, वहां से मलमा निकालना और लोहे के गेट को ठीक तरह से बंद करने जैसे भी संबंधित मुद्दे उठे। इसके अलावा, खरीफ की तुवर फसल का खसरा में नामांकित न होने की समस्या को भी व्यक्त किया गया। ग्राम टेमनीकला की शासकीय भूमि को लीज पर दिए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई।
इन विविध और गंभीर समस्याओं को सुनने-पढ़ने के बाद, कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने संजीदगी और सहानुभूतिपूर्वक हर एक विषय को समझा और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने की दिशा में कदम बढ़ाए। जनसभा के इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि प्रशासन जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उन्हें हल करने के लिए तत्पर है।

