झल्लार के पास ईंट से भरा ट्रेक्टर पलटा मौके पर चालक की मौत

 झल्लार के पास ईंट से भरा ट्रेक्टर पलटा मौके पर चालक की मौत           

 



विकास सोनी



झल्लार । (ताप्ती अमृत)थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैतूल -परतवाड़ा सड़क मार्ग पर सोमवार रात्रि में बैतूल कि ओर से भैंसदेही की जा रहे ईंट से भरे ट्रेक्टर ट्राली ग्राम झल्लार स्वास्थ्य केन्द्र के समीप पलट गई। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर भारी गड़ो की वजह से टायर फटने के कारण हादसा होना बताया है। ट्रेक्टर ट्राली चालक की पहचान सुभाष पिता श्यामलाल उम्र 32 निवासी पोखरनी भैंसदेही के रूप में हुई। मौके पर झल्लार पुलिस भी पहुंच गई। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के युवा सहित स्थानीय लोगों द्वारा मदद भी की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form