परिषद का सम्मेलन में मठारदेव मेला परिसर के बाहर से बनेगा इमरजेंसी रोड नगर पालिका सारनी स्वयंम करेगी आवंटित दुकानों से किराया वसूली

परिषद का सम्मेलन में मठारदेव मेला परिसर के बाहर से बनेगा इमरजेंसी रोड नगर पालिका सारनी स्वयंम करेगी आवंटित दुकानों से किराया वसूली




नगर पालिका में हुई परिषद की बैठक, मेला परिसर में स्थान बढ़ाने को लेकर हुए निर्णय




सारनी। (ताप्ती अमृत)नगर पालिका परिषद सारनी में शुक्रवार 17 अक्टूबर को परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मठारदेव बाबा मेले की तैयारियों को लेकर विभागीय कार्ययोजना पर के तहत कार्य कराए जाने पर चर्चा हुई। इस बार मेले के पूर्व इमरजेंसी एवं वीआईपी रोड को परिसर के बाहर से किया जाएगा। इसके अलावा दुकानों से प्लाट किराया वसूली करने का कार्य खुद नगर पालिका संभालेगी


परिषद का विशेष सम्मेलन दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा, नेता प्रतिपक्ष आनंद पिंटिश नागले, पार्षद छाया अतुलकर, भीम बहादुर थापा, मीना सिंह, किरण झरबड़े, ज्योति नागले, चंद्रा सोनेकर, संगीता धोटे, प्रवीण सोनी, भावना माकोड़े, हरिता पाल, इशरत बी, बेबी ठाकुर योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मो. जफर अंसारी, महेंद्र भारती, अनिता बेलवंशी, आकाश पंद्राम, बेबी बिंझाड़े, रेखा मायवाड़, रेखा भलावी, दशरथ सिंह जाट, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम उपस्थित थे। परिषद को विभागीय कार्ययोजना की जानकारी दी गई। इसके बाद अध्यक्ष किशोर बरदे ने बताया कि मेला परिसर के भीतर बने इमजेंसी एवं वीआईपी रोड को परिसर के बाहर से किया जाएगा। आकस्मिक स्थिति में इससे आवागमन सुलभ होगा। इसके अलावा अस्थाई शौचालयों को भी परिसर के बाहर नालों के पार करने की योजना है। मेले में कार्यक्रमों के लिए स्थल बढ़ाने हेतु ऑडिटोरियम की जरह सीढ़ीनुमा बैठक व्यवस्था बनाने की तैयारी की जा रही है। शहर में सफाई हेतु स्वीपिंग मशीन क्रय करने पर भी निर्णय हुआ। बैठक में सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, उपयंत्री रविंद्र वराठे, नितिन मीना, केके भावसार, विनायक बागड़े, केएल सोनारे, सुखदेव बोरहपी, दिलीप भालेराव, गुरूदेव हाथिया, जसवंत विश्वकर्मा के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form