मंडी में की जाने वाली नीलामी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी हो भावान्तर भुगतान योजना की समीक्षा बैठक संपन्न
बैतूल । (ताप्ती अमृत) कृषि उपज मंडी समिति बडोरा के सभागार में शुक्रवार को कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार भावान्तर भुगतान योजना–2025 के अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बैतूल सह-भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मंडी समिति ने कहा कि योजना के अंतर्गत पंजीकृत कृषकों को अधिकतम लाभ दिलाने के लिए मंडी स्तर पर पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में की जाने वाली नीलामी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी हो, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके। साथ ही मंडियों में भावान्तर योजना से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं को किसानों के हित में सरलीकृत करने के लिए भी कहा गया। उन्होंने कहा कि पंजीकृत कृषक अपनी उपज का विक्रय निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार करें और मंडियों में अधिकतम मूल्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित हों। आरटीजीएस, एनईएफटी तथा ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया, ताकि भुगतान शीघ्र और सुरक्षित रूप से किसानों तक पहुंच सके।बैठक में जिले की मंडियों बैतूल, मुलताई एवं भैंसदेही के क्षेत्राधिकार में आने वाले सोयाबीन प्लॉट संचालक, कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सहित मंडी कर्मचारी, व्यापारी उपस्थित रहे।
