नागरिकों की सेहत से समझौता नहीं होगा - नायब तहसीलदार पथोरिया

 नागरिकों की सेहत से समझौता नहीं होगा - नायब तहसीलदार पथोरिया 






खाद्य विभाग और नायब तहसीलदार पथोरिया ने होटल, रेस्टोरेंट व सुपर बाजारों का किया औचक निरीक्षण



सारनी।( ताप्ती अमृत)आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार एवं अभिहित अधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया के मार्गदर्शन में सारनी नगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को सारनी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया ने खाद्य विभाग के अधिकारियों व नापतौल विभाग के निरीक्षक के साथ मिलकर विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट व सुपर बाजारों का औचक निरीक्षण किया गया। पथोरिया ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम ने खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए और उन्हें प्रयोगशाला में भेजा नापतौल निरीक्षक द्वारा विभिन्न वस्तुओं के पैकिटों को पुनः इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे पर रखकर पैकिट में लिखे वजन के अनुसार चैक किया गया। एवं सभी होटल/रेस्टोरेंट, डेयरी व सुपर बाजार के लाइसेंस भी चैक किये गए। नायाब तहसीलदार पथोरिया ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों से आम जनता की सेहत पर बुरा प्रभाव न पड़े एवं जनता का स्वास्थ्य ठीक रहें इसी उद्देश्य से यह अभियान विभिन्न त्योहारों पर एवं समय-समय पर साल भर में किया जाता हैं और ग्राहकों को जिस वस्तु का जो वजन हैं तो उस मात्रा में उसे मिलना चाहिए। निरीक्षण के दौरान  नापतौल निरीक्षक ने दो सुपर बाजार में पैकिटों पर आवश्यक घोषणा अंकित नहीं पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किए गए। इस मौके पर बगडोना में बीकानेर मिष्ठान भंडार एंड रेस्टोरेंट, दीपिका होटल एंड रेस्टोरेंट, अमर स्वीट एंड डेयरी बालाजी सुपर बाजार एवं श्री साँई सुपर बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया खाद्य विभाग के संदीप पाटिल, पुरूषोत्तम भँधूरिया, शशि भारतीय एवं नापतौल निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह पँवार उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form