पी.एम. स्व निधि योजना के तहत ऋण वितरण में प्रदेश में नंबर वन रही सारनी नगर पालिका

 पी.एम. स्व निधि योजना के तहत ऋण वितरण में प्रदेश में नंबर वन रही सारनी नगर पालिका







भोपाल के रविंद्र भवन में किया गया पुरस्कृत, कर्मचारियों ने मनाया जश्न



सारनी। (ताप्ती अमृत)पी.एम. स्व निधि योजना के तहत पथकर विक्रेताओं को ऋण वितरण में सारनी नगर पालिका प्रदेश में नंबर वन रही है। मंगलवार को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका सारनी को पुरस्कृत किया गया।


मंगलवार 14 अक्टूबर स्वच्छता मिशन 2025 के शहरी नगरीय विकास आवास मिशन मध्य प्रदेश कार्यक्रम तहत रविन्द्र भवन भोपाल में आयोजित कार्यशाला में नगर पालिका परिषद सारनी (जिला बैतूल) को स्वच्छता समग्र प्रधानमंत्री स्व निधि ऋण योजना में हितग्राहियों को सबसे अधिक लोन दिलाए जाने हेतु राज्यमंत्री जी द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी ने 7000 करोड़ रुपए एक क्लिक के माध्यम से मध्यप्रदेश के शहरी नगरीय क्षेत्रों के विकास लिए प्रदान किए। जिसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, योजना शाखा सभापति भीम बहादुर थापा के सहयोग से उक्त लक्ष्य हासिल किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी के के भावसार के दिशानिर्देश में सिटी मिशन मैनेजर मनोज परतें, निधि मेरावी, डेएनयूएलएम से शाखा प्रभारी रंजीत डोंगरे एव कर्मचारी गण निराकार सागर, राकेश डोंगरे, कीर्ति नायक कामदेव सोनी . अनिल लिलोरे, सद्दाम अंसारी, दीपक मोहबे सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों दायित्वों को अच्छे से निभाया। पी एम स्व निधि ऋण योजना को अपनी कार्यकुशलता से जमीनी स्तर पर शत शत प्रतिशत कार्य कर नगर पालिका परिषद सारनी ने दोबारा से कामयाबी हासिल की। इस उपलब्धि पर पूरी परिषद, अधिकारियों, कर्मचारियों ने टीम को बधाई दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form