जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर भाईचारे का संदेश निकला नूरानी जुलूस
सरकार की आमद मरहबा
सारनी। (ताप्ती अमृत)मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे जामा मस्जिद सारनी से नूरानी जुलूस निकाला गया। जुलूस में भारी संख्या मे मुस्लिम भाइयों ने शिरकत की। ईद मिलादुन्नबी का जुलूस नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जामा मस्जिद के समाप्त हुआ। मुस्लिम भाइयों ने जगह-जगह पर स्टाल लगाकर जुलूस का स्वागत किया। इस मौके पर एसडीओपी प्रियंका करचाम,टीआई, जयपाल इवनाती, सब इंस्पेक्टर सुनील गौर,चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष रफी अहमद एवं सचिव अब्दुल रहमान खान ने बताया कि हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है। मोहम्मद साहब की पैदाइश के बाद अरब में बच्चियों को जिंदा दफनाने का सिलसिला बंद हुआ था। उन्होंने कहा कि अखलाक और मोहब्बत दिन की तब्लीक कर इस्लाम को फैलाया था। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस के बाद मस्जिद में तकरीर एवं सलाम पढ़ा गया। मस्जिद के इमाम साहब ने मोहम्मद साहब के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए उनके रास्तों पर चलने की बात कही है। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सारणी की जामा मस्जिद एवं शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शरीफ टेलर,नौशे खान,सिराज खान,आबिदीन,राशिद खान, जफर खान, हसीन हैदर मोहम्मद इलियास बाबा खान अप्पू खान,अनवर खान इरफान खान दानिश खान ने सहयोग किया है।
बाइक रैली का हुआ आयोजन
जश्ने ईद मिलादुन नबी के मौके पर क्षेत्र की चार मस्जिद कमेटी ने संयुक्त बाइक रैली निकाली। बाइक रैली बागडोना स्वागत द्वार से निकालकर शोभापुर काली माई पाथाखेड़ा सारनी पहुंची जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।