ग्राम आमला में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ गणेश विसर्जन
विकास सोनी झल्लार- ग्रामीण क्षेत्रों में दस दिनों तक चले गणेश उत्सव का समापन आज अनंत चतुर्थी पर हुआ। निजी घर-घर सार्वजनिक मंडल पंडालों में विराजमान श्री गणेश प्रतिमा का विधि -विधान के साथ पूजन अर्चन कर ढोल धमाका एवं डीजे की धुन के बीच विसर्जन किया गया। भक्तों द्वारा भगवान गणेश की 10 दिन तक विधि -विधान भजन कीर्तन पाठ के साथ भक्ति पूजा अर्चना की गई। ग्राम आमला में भी पिछले वर्ष से अधिक गणेश प्रतिमा स्थापित हुई थी। साथ ही ग्राम के संरस्वती शिशु मंदिर आमला में भी स्कूल के बच्चों ने अपने हाथों से बनाई गणेश प्रतिमा को भी स्कूल में स्थापित की दी। गणेश उत्सव भर रोज सुबह शाम आरती एवं भजन कीर्तन का आयोजन भी सम्पन्न हुआ।ग्रामीण लोगों ने भी जमकर भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर गणेश उत्सव मनाया गया। पूरे क्षेत्र में गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ जयकारों से गूंज उठा। जिसमें बुजुर्ग,युवा,महिला एवं बच्चों सहित बड़े संख्या में विसर्जन करने शामिल हुए। विसर्जन कर भगवान श्री गणेश से ग्राम के सुख संपत्ति एवं उन्नति की कामना की और प्रतिमा विसर्जन के उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया गया।