फसल क्षति, मकान क्षति और सर्पदंश में राहत राशि दिए जाने के कोई भी प्रकरण लंबित न रहें : कलेक्टर सूर्यवंशी

 फसल क्षति, मकान क्षति और सर्पदंश में राहत राशि दिए जाने के कोई भी प्रकरण लंबित न रहें : कलेक्टर  सूर्यवंशी 








शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पर तहसील कार्यालयों के लिपिकों के विरुद्ध कार्यवाही 




बैतूल। (ताप्ती अमृत) सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित कराएं। 50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों का भी प्राथमिकता से निराकरण किया जाएं। यह निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समयसीमा की बैठक में कलेक्टर बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सभी जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंन सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने 50 दिवस से अधिक की शिकायतों के निराकरण में संतोषजन  प्रगति नहीं होने पर सभी तहसील कार्यालय के शिकायत शाखा के लिपिकों की एक -एक वेतन वृद्धि रोके जाने का नोटिस देने के निर्देश दिए।

      उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को सख्त निर्देशित किया कि लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण कराएं। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को भी किया ताकीद किया कि अपने अधीनस्थ ब्लॉक स्तर के अधिकारियों कर्मचारियों की सतत मॉनिटरिंग कर शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराएं। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को न्यायालयीन प्रकरणों में पूरी गंभीरता से जवाब दावे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्यायालयीन प्रकरणों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में फसल क्षति, मकान क्षति और सर्पदंश में राहत राशि के प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राहत राशि दिए जाने का कोई भी प्रकरण लंबित न रहें। सभी प्रकरणों का पूरी तत्परता से निराकरण किया जाएं। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नरवाई प्रबन्धन की तैयारी की भी जानकारी लीं। उन्होंने कहा कि जिले में अधिकांश प्रकरण जंगल में आग लगने के होते हैं। सभी वनमण्डल के अनुविभागीय अधिकारी जंगल की आग पर प्रभावी अंकुश लगाएं। सुनिश्चित करें कि जंगल में आग लगने की घटना न हो।उन्होंने उपसंचालक कृषि को भी निर्देशित किया कि नरवाई प्रबन्धन की विकास खंडवार कार्ययोजना बनाएं। नरवाई न जलाने के लिए विशेष जनजागृति अभियान चलाए। जिसमें नरवाई जलाने के नुकसान, नरवाई प्रबन्धन के लिए सहायक कृषि उपकरण और नरवाई जलाने पर जुर्माना इत्यादि की जानकारी ग्रामीणों को दी जाए। पटवारी, सचिव और कृषि विभाग के एसीटीओ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाएं।

    बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिला और विकासखंड स्तर पर ई ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संतोषजनक प्रगति नहीं लाने पर सीईओ जनपद चिचोली, सभी एसडीओ फॉरेस्ट, नायब तहसीलदार भैंसदेही का 8-8 दिन का वेतन काटने और उनके विरद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम भैंसदेही को भी ई ऑफिस की मॉनिटरिंग नहीं करने पर नोटिस देने के निर्देश दिए। अभियोजन अधिकारी को भी ताकीद किया ई ऑफिस प्रणाली का क्रियान्वयन नहीं किए जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

    बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबल योजना में अपील के लंबित प्रकरणों की सभी जनपद सीईओ और सीएमओ से जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपील प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण कराएं। उन्होंने सभी प्राचार्य आईटीआई को अपनी संस्था के रिक्त पदों पर शत प्रतिशत प्रवेश कराएं जाने के निर्देश दिए।

       उद्यानिकी विभाग अंतर्गत संचालित पीएफएमई योजना की प्रगति की भी कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जानकारी ली। उन्होंने उप संचालक उद्यानिकी और जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को योजना के प्रकरण शीघ्र स्वीकृत और वितरित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को भी अपने क्षेत्र में सभी उद्यानिकी फसलों की गिरदावरी सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया।  

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form