सैकड़ों ग्रामीणों ने सरपंच सचिव को हटाने को लेकर एस डी एम एवं जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन
विकास सोनी
झल्लार।( ताप्ती अमृत)थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमला में 20 दिनों से पानी की समस्यायों से गांव के लोग परेशान हैं। गांव की नल जल योजना ठप्प पड़ी हुई है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।आज भी ग्राम वासियों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ग्राम वासियों ने बताया कि सरपंच-सचिव-रोजगार सहायक को पानी की समस्या को लेकर वार्ड वासी एवं ग्राम वासियों ने समस्या बताई तो लोगों को गुमराह कर दिया। ग्रामीणो का आरोप है रोजगार सहायक ने ट्यूबवेल का 700 फिट नया केबल अपने घर ले जा लिया है। बोर में पुराना केबल होने से मोटर नहीं चल रही है। सरपंच सचिव रोजगार सहायक की मिली भगत से फर्जी बिल लगाकर राशि भी निकालने का आरोप लगाया है । बारिश में लोगों को पानी से परेशान कर रहे हैं। आज सैकड़ों ग्रामीण लोगों ने पानी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत पहुंचे 12 बजे तक सचिव,रोजगार सहायक नहीं मिले ग्रामीणों के फोन भी रिसीव नहीं किये। जिससे ग्रामीणों समस्या को लेकर जनपद सीएओ एवं अनुविभागीय अधिकारी के पास पहुंचे। ग्रामीणों ने समस्या बताते हुए ज्ञापन सौंपा एवं समस्या से निजात की मांग की है।