ड्रीम्स भारत विज़न की शुरुआत: नया प्रोडक्शन हाउस, नया विज़न सीईओ लोकेश साहू
मुंबई। (ताप्ती अमृत)युवा उद्यमी लोकेश साहू ने मुंबई में अपने नए प्रोडक्शन हाउस ड्रीम्स भारत विज़न (Dreams Bharat Vision) की शुरुआत की है। कंपनी का उद्देश्य है भारत की कहानियों और ब्रांड्स को एक साथ जोड़कर फ़िल्म, म्यूज़िक वीडियो और डिजिटल कंटेंट के ज़रिए दुनिया तक पहुँचाना।
लोकश साहू का कहना है, “ड्रीम्स भारत विज़न केवल एक प्रोडक्शन हाउस नहीं, बल्कि भारत की सोच और पहचान को वैश्विक मंच तक ले जाने का प्रयास है।
लोकेश साहू का कहना है:
“अब वक्त आ गया है कि भारत की कहानियां, भारत के ब्रांड्स और भारत की पहचान को एक साथ दुनिया के सामने रखा जाए। Dreams Bharat Vision का हर प्रोजेक्ट उसी दिशा में एक कदम होगा।”
भविष्य की योजनाएं
बड़े स्तर पर फिल्में और वेब सीरीज़ का निर्माण
ग्लोबल ब्रांड्स के साथ साझेदारी
नए कलाकारों और युवा टैलेंट को वर्ल्ड क्लास प्लेटफ़ॉर्म देना इंडस्ट्री में यह चर्चा शुरू हो चुकी है कि Dreams Bharat Vision आने वाले समय में भारत की सबसे प्रभावशाली कंपनियों में से एक बनेगा।