बगडोना कॉलेज में होगा सरदार विष्णु सिंह की प्रतिमा का अनावरण जनभागीदारी समिति की बैठक में हुआ निर्णय
सारनी।( ताप्ती अमृत)वीर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सरदार विष्णु सिंह उइके शासकीय महाविद्यालय में सरदार विष्णु सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण शीघ्र ही किया जाएगा। सोमवार को कालेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष कमलेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। नपा अध्यक्ष किशोर वरदे,समिति के सचिव एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रदीप पन्द्राम, पार्षद दशरथ सिंह जाट,की उपस्थिति में सम्पन्न जनभागीदारी समिति के बैठक में महाविद्यालय के विकास एवं छात्रों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। गौरतलब है कि महाविद्यालय प्रांगण में जनभागीदारी समिति,दानदाता एवं नगरपालिका परिषद सारनी के संयुक्त प्रयासों से स्वतन्त्रता सेनानी सरदार विष्णु सिंह जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। समिती की बैठक में प्रतिमा स्थापना का कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने एवं भव्य अनावरण समारोह आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया।
नए पाठ्यक्रम प्रारंभ होंगे
जनभागीदारी समिति की बैठक में कॉलेज में आगामी समय में रोजगारमूलक पाठ्यक्रम संचालित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही एमएससी एवं राजनीतिक शास्त्र विषय के लिये स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। बीएससी एवं बीकॉम संकाय शासन स्तर पर प्रारंभ करने के लिए एक बार फिर से शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। बाउंड्री वाल का निर्माण डब्लू सी एल के सीएसआर मद एवं जिला खनिज मद से कराए जाने हेतु जनप्रतिनिधियों को प्रस्ताव भेजने हेतु निर्णय लिया गया। अमृत पार्क एवं न्यू बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए तार फेसिंग एवं कैम्पस से अंदर से बहने वाले बरसाती नाले के दोनों तरफ युसेफ वाल बनवाने का निर्णय लिया गया।
छात्राओं के साथ किया पौधारोपण
समिति की बैठक के उपरांत नपा अध्यक्ष , जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ एक पौधा माँ के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
ये रहे उपस्थित
बैठक में समिति के सदस्य किशोर महोबे,दीपक सिनोटिया,मोहन मोरे,अमित गुप्ता,सतीश बौरासी,,परसु मर्सकोले,शिबू सिंह,मुकेश जायसवाल ,एम एल अड़भूते,भूपेंद्र मालवीय,अंजनी सिंह, आकाश सिन्हा सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।