पावर प्लांट से सेवानिवृत्ति होने पर अनोखी अंदाज में बैलगाड़ी से यादवराव धोटे पहुंचे अपने घर
सारनी ।(ताप्ती अमृत) पावर प्लांट सारनी से अपनी सेवा देने के बाद रिटायर होने पर यादव राव धोटे बैलगाड़ी से अपने घर पहुंचे जिनका जगह-जगह सम्मान हुआ इस तरह से अनोखे अंदाज में बैलगाड़ी पर सवार होकर जाने पर सभी ने उनका सम्मान किया।
बैलगाड़ी से जाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिरुपति एरूलू द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया
शनिवार को पावर प्लांट से आठ कर्मचारी रिटायर्ड हुए जिन्हें माला पहनाकर धूमधाम से उनके परिवार जनों के द्वारा खुशी-खुशी अपने घर ले गए।