जमा मस्जिद पाथाखेड़ा में नई कमेटी का चुनाव सम्पन्न मोहम्मद शमशेर आलम सदर चुने गए
सारनी । (ताप्ती अमृत)स्थानीय जमा मस्जिद पाथाखेड़ा में नई कमेटी का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। समाज के वरिष्ठ जनों, इमाम साहब एवं बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों की मौजूदगी में चुनाव की प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से पूरी की गई। रविवार सुबह 9:30 बजे से चुनाव की प्रक्रिया की गई और 2:00 तक चुनाव कराया गया।
चुनाव होने के बाद काउंटिंग शुरू की गई काउंटिंग लगभग 3:30 बजे तक चली।
इस चुनाव में मोहम्मद शमशेर आलम सर्वसम्मति से सदर (अध्यक्ष) चुने गए। वहीं मोहम्मद कलीम खान को सेक्रेटरी तथा मोहम्मद शिराज अंसारी को कैशियर की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नवनिर्वाचित सदर मोहम्मद शमशेर आलम ने इस अवसर पर कहा कि –
“जमा मस्जिद हमारी आस्था और एकता का प्रतीक है। हमारी नई कमेटी का उद्देश्य मस्जिद की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाना, समाज की जरूरतों पर ध्यान देना और भाईचारे को मजबूत करना होगा। हम सभी मिलकर पारदर्शिता और ईमानदारी से जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।”
चुनाव सम्पन्न होने पर उपस्थित सदस्यों ने नई कमेटी को शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल में मस्जिद की गतिविधियों और व्यवस्थाओं में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। मोहम्मद आशिक खान .जब्बार अंसारी. जाकिर खान .नौशाद मलिक .शाहिद खान .इसराइल अली .अकबर खान .चांद अंसारी. रशीद खान. सज्जाद अंसारी .इलियास .डैनी . इन सभी का सहयोग रहा।