संभागायुक्त ने किया आमला अस्पताल व तहसील कार्यालय का निरीक्षण
बैतूल । (ताप्ती अमृत)संभागायुक्त श्री के. जी. तिवारी ने आज जिले के आमला में सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों का अवलोकन कर मरीजों के उपचार एवं विश्राम की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के परिजनों से अस्पताल के चिकित्सक एवं स्टाफ के व्यवहार के संबंध में भी बातचीत की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त नर्मदापुरम श्री गणेश जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
संभागायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों के अलावा किसी भी चिकित्सक द्वारा बाहर की दवाइयाँ और इंजेक्शन न लिखा जाएं। इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर उन्होंने मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रदीप जैन और नर्सिंग ऑफिसर दीपा झरबडे से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल की सभी व्यवस्थाएँ सुदृढ़ रहें, ताकि मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने अस्पताल में दवाइयों के स्टॉक, बच्चा वार्ड अन्य वार्डो का भी भ्रमण किया। इस दौरान एक बच्ची का हीमोग्लोबिन कम पाएं जाने की समस्या पर उसे ब्लड ट्रांसफ्यूजन करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज हुरमाड़े ने बताया कि बच्ची का आज ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने बीएमओ आमला को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत श्री तिवारी ने तहसील कार्यालय आमला का भी निरीक्षण किया और राजस्व प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अतिक्रमण से संबंधित न्यायालयीन प्रकरणों में विधि सम्मत जानकारी समय पर प्रस्तुत करने तथा प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए।