कन्या शिक्षा परिसर में आम चुनाव की तर्ज पर हुए बाल संसद चुनाव विद्यालय की 113 छात्राओं ने सात विभिन्न पदों के लिए किया मतदान
बैतूल।( ताप्ती अमृत)जनजातीय कार्य विभाग बैतूल द्वारा मैजिक बस फाउंडेशन, मुंबई के सहयोग से संचालित जीवन कौशल आधारित ‘सक्षम’ कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को कन्या शिक्षा परिसर विद्यालय आठनेर में बाल संसद चुनाव के परिणाम घोषित किए गए। विद्यालय परिसर इस अवसर पर लोकतांत्रिक माहौल से सराबोर रहा। बीते शनिवार को बाल सभा के दौरान हुए मतदान में कक्षा 6वीं से 10वीं तक की 113 छात्राओं ने सात विभिन्न पदों के लिए मतदान किया। चुनाव से पूर्व विकासखंड प्रबंधक मेहरबान सिंह ने छात्राओं को नामांकन की प्रक्रिया समझाते हुए दावेदारी प्रस्तुत करने और वोट की अपील करने और भाषण देने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्राचार्य मदन लाल पटेल ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्राओं में नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं, बल्कि उन्हें भारतीय लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांतों की व्यवहारिक जानकारी भी प्रदान करते हैं।
प्रधानमंत्री और उप प्रधानमंत्री पद के लिए चार उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें कक्षा 10वीं की छात्रा विशाखा कुमरे प्रधानमंत्री और किरण धुर्वे उप प्रधानमंत्री निर्वाचित हुईं। अन्य मंत्री पदों पर नव्या उइके पर्यावरण मंत्री, खुशी सलामे स्वास्थ्य मंत्री, अश्विनी उइके खेल मंत्री, रीना सिरसाम सांस्कृतिक मंत्री तथा आरती दहिकर शिक्षा मंत्री बनीं। सक्षम जिला प्रबंधक निष्ठा सौदावत ने कहा कि बच्चे 18 वर्ष की आयु में अचानक लोकतंत्र नहीं सीख सकते, बल्कि ऐसे आयोजन ही उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को समझने और सामाजिक सहभागिता की ओर प्रेरित करने का सशक्त माध्यम बनते हैं।
मास्टर ट्रेनर हेमलता सोलंकी ने कहा कि “शिक्षक-प्रशिक्षु के रूप में मैंने संवैधानिक मूल्यों और शिक्षा के उद्देश्यों को व्यवहार में उतारने के लिए विद्यालय में बाल संसद चुनाव का आयोजन किया। यह चुनाव आम चुनाव की तर्ज पर पूरी पारदर्शिता और प्रक्रिया के साथ कराया गया, जिसमें नियमित शिक्षकों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई। सक्षम कार्यक्रम जिला प्रबंधक निष्ठा सौदावत ने कहा कि बच्चे 18 वर्ष की आयु में अचानक लोकतंत्र नहीं सीख सकते। इसके लिए उन्हें विद्यालय स्तर पर ही लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष अनुभव और सकारात्मक मार्गदर्शन मिलना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से बाल संसद चुनाव जैसी गतिविधियां अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं। चुनाव परिणाम की घोषणा विद्यालय सभा के दौरान नोडल पदाधिकारी एवं उप प्राचार्य निलेश खातरकर ने की। इस मौके पर सभी विजयी छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठा और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका हेमलता सोलंकी मास्टर ट्रेनर, भूपेन्द्र नागले, संतोष गिद, लक्ष्मी धोटे, प्रीति घुड़की, नामदेव चढोकर सहित अन्यजन उपस्थित रहे।