बैतूल जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 5.8 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
बैतूल। (ताप्ती अमृत)जिले की औसत वर्षा 1083.9 मि.मी. है तथा जिले में अभी तक 719.7 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 841.7 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 25 अगस्त 2025 को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 5.8 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 25 अगस्त 2025 को प्रात: 8 बजे तक तहसील बैतूल में 3.4, घोड़ाडोंगरी में 7.0, चिचोली में 8.0, शाहपुर में 7.0, मुलताई में 4.0, प्रभात पट्टन में 4.0, आमला में 1.0, भैंसदेही में 10.0, आठनेर में 3.2 तथा भीमपुर में 10.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।