मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में वितरण कंपनियों में नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सारनी और चचाई में 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल ईकाई का निर्माण शीघ्र हो -सुशील शर्मा

 मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में  वितरण कंपनियों में नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सारनी और चचाई में 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल ईकाई का निर्माण शीघ्र हो -सुशील शर्मा








सारनी /भोपाल। (ताप्ती अमृत)राजा भोज की नगरी भोपाल में स्थित रवीन्द्र भवन सभागार में आयोजित वितरण कंपनी में नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ती पत्र मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने एक भव्य समारोह में प्रदान किये। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी पूर्व,पश्चिम और मध्य क्षेत्र पूरे मध्यप्रदेश में विद्युत वितरण का कार्य देख रही है। यूनियन द्वारा लगातार पत्राचार कर कम्पनी में नये पदों का सृजन करने   मांग की जाती रही है।आज प्रदेश में उपभोक्ताओं की संख्या बढती जा रही है। दूसरी ओर विद्युत विभाग में हो रही सेवानिवृत्ती के कारण सभी मंडल/कंपनी केडर पर वर्क लोड अधिक हो रहा है। वितरण कंपनियों में आउटसोर्स और संविदा कर्मीयों  पर भी काम का लोड है। लेकिन जनरेटिंग कंपनी हो अथवा वितरण कंपनी के सभी कार्मिक प्रदेश की जनता की सेवा में ऊत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। मध्यप्रदेश के ऊर्जा विभाग ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सम्मान समारोह का आयोजन किया। विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन मध्यप्रदेश के प्रांतीय महामंत्री सुशील शर्मा ने इस अवसर पर एक 5 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें एक विद्युत वितरण कंपनी हो जिसका मुख्यालय भोपाल रहे। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह और अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 660 मेगावाट ईकाई के निर्माण। 2018 के पूर्व सभी कनिष्ठ अभियंता/कार्यालय सहायक/संयंत्र सहायक एवं समकक्ष पदों पर कार्यरत कार्मिकों को पूर्व का समान वेतनमान।  सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों को बिजली बिलों में 25 प्रतिशत की छुट और संविदा कर्मीयों को पचास प्रतिशत का आरक्षण देकर नियमित करना। विद्युत मंडल कर्म यूनियन सारनी के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस अवसर पर इंदौर से प्रांतीय महामंत्री सुशील शर्मा के साथ प्रांतीय उपाध्यक्ष उमेश तिवारी,यशवंत सिंह राठौर,गणेश जेठाजी और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से यूनियन के प्रतिनिधि पवन मेहरा भी उपस्थित हुए

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form