लापरवाही से ट्रक चलाकर 10 मवेशियों को बगडोना में मौत के घाट उतारने वाला चालक गिरफ्तार
सारनी।( ताप्ती अमृत)पाथाखेड़ा चौकी थाना सारनी पुलिस ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाकर सड़क पर बैठे मवेशियों को टक्कर मारने वाले आरोपी चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सुश्री प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जयपाल इवनाती के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।
घटना का विवरण
दिनांक 26 अगस्त 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि सारनी से घोड़ाडोंगरी मार्ग पर जा रहे एक ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पर बैठे मवेशियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया तथा घायल का इलाज पाथाखेड़ा के पशु चिकित्सक से कराया गया। मृत मवेशियों को दफनाने की कार्यवाही भी की गई।
इस घटना पर थाना सारणी में अपराध क्रमांक 509/25 धारा 281, 325 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी वाहन क्रमांक एमपी 48 जेडई 7112 को जप्त कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तारी
विवेचना के दौरान 27 अगस्त 2025 को पुलिस ने ट्रक चालक सुनील पिता अर्जुन धुर्वे (उम्र 23 वर्ष), निवासी ग्राम मांडई थाना दमुआ, जिला छिंदवाड़ा को गिरफ्तार किया।