आठनेर जनपद में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर संकट के बादल
आठनेर जनपद में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को हटाने की तैयारी, 10 दिन की मोहलत
जनपद सदस्यों ने दी चेतावनी, 10 दिन में नहीं मिला इस्तीफा तो होगा अविश्वास प्रस्ताव
बैतूल। (ताप्ती अमृत)आठनेर जनपद पंचायत में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के मनमाने रवैये और जनपद सदस्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार द्वारा 10 दिन में इस्तीफा दिलवाने का आश्वासन मिलने पर फिलहाल प्रस्ताव को रोक दिया गया है। जनपद सदस्य शोभा मानकर व मनीता धुर्वे ने स्पष्ट किया कि यदि तय समय में इस्तीफा नहीं हुआ तो पुनः अविश्वास प्रस्ताव लेकर जिला पंचायत सीईओ एवं कलेक्टर से मिलेंगे।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों आठनेर जनपद पंचायत में कुल 13 सदस्यों ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। हालांकि तकनीकी त्रुटियों के चलते जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रस्ताव में संशोधन के निर्देश दिए। इसके बाद गुरुवार को जनपद सदस्य पुनः भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि 10 दिन के भीतर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से इस्तीफा दिलवाया जाएगा तथा नए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चयन जनपद सदस्यों की सहमति से होगा।
---सदस्यों में नाराजगी, उपेक्षा का आरोप---
जनपद सदस्य शोभा मानकर और श्रीमती मनीता अनिल धुर्वे सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि वर्तमान अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जनपद सदस्यों की बातों को नजरअंदाज करते हैं और मनमर्जी से निर्णय लेते हैं। यही कारण है कि भाजपा से निर्वाचित होते हुए भी सभी सदस्य अब उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं।
---जनहित सर्वोपरि, योग्य नेतृत्व की जरूरत---
जनपद सदस्य श्रीमती मनीता धुर्वे ने कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और चाहते हैं कि पार्टी की ही योग्य नेतृत्व टीम जनपद पंचायत का संचालन करे, जो सभी सदस्यों को साथ लेकर पारदर्शिता से विकास कार्य करे।फिलहाल सभी सदस्यों ने जिला अध्यक्ष के आश्वासन पर 10 दिन का इंतजार करने का निर्णय लिया है। यदि तय समय में इस्तीफा नहीं दिया जाता है तो पुनः अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत कर सख्त कदम उठाए जाएंगे।