भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के बैतूल आगमन पर एतिहासिक स्वागत में जुटे समाज और संगठन

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के बैतूल आगमन पर एतिहासिक स्वागत में जुटे समाज और संगठन 






प्रथम नगर आगमन पर अभूतपूर्व उत्साह की देर शाम तक चली तैयारीयां



बैतूल।( ताप्ती अमृत)बैतूल के लोकप्रिय विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर निविरोध निर्वाचन के बाद प्रथम नगर आगमन को लेकर आम जन में उत्साह का माहौल है समाज और संगठन मिलकर अपने लाडले विधायक के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी में जुटे हुए है। इसी कडी में आज बैतूल जिले की सीमा धार से विभिन्न समाज और संगठन स्वागत करेगें। इसी कडी में श्री खंडेलवाल जी का स्वागत भौरा बस स्टैण्ड, शाहपुर कालेज के सामने, बरेठा , पाढर , भारत भारती, सोनाघाटी, राजा भोज मार्ग, मरामझिरी जोड, अवस्थी गोदाम, थाना चौक कोठीबाजार, लल्ली चौक, बस स्टेण्ड, मुल्लाजी पेट्रोल पंप, शिवाजी चौक, एसपी आफिस चौराहा, टांगा स्टैण्ड, दिलबहार चौक, कांतिशिवा चौक, भगतसिंह चौराहा होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे जहां स्वागत समारोह संपन्न होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form