नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर बीएमएस नपा मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन

 नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर बीएमएस नपा मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन





सारनी।( ताप्ती अमृत)भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध नगर पालिका, नगर परिषद मजदूर संघ ने प्रांतीय महामंत्री एवं अध्यक्ष को कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

नगर पालिका नगर परिषद मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष केके भावसार ने बताया कि 



भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय महामंत्री  कुलदीप जी गुर्जर ,सफाई मजदूर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हीरा रानवे  जी,सारणी नगर आगमन पर नगर पालिका मजदूर संघ की ओर से उनका स्वागत किया गया।कर्मचारियों की समस्या से उन्हें अवगत कराया गया।उन्हें कर्मचारियों की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। मुख्यतः दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, वेतन भत्ते समय पर देने समेत अन्य मांगें रखी। इस मौके पर  विनय डोगरे विभाग प्रमुख बीएमएस, पंजाब राव  गायकवाड जिला महामंत्री बीएमस, स्थानीय निकाय प्रभारी  हरिओम कुशवाहा, नगर पालिका मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष के के भावसार,एवं अन्य सदस्य शामिल रहे। महामंत्री द्वारा कर्मचारीयों की समस्या के निराकरण हेतु आश्वास्त किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form