भावना की मेहनत रंग लाई सीबीएसई परीक्षा कक्षा दसवीं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल को किया गौरवान्वित
सारनी। (ताप्ती अमृत)शिक्षक और शिक्षिका की पुत्री ने सी बी एस ई परीक्षा कक्षा दसवीं में 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता पिता गुरुजन और समाज का गौरव बढ़ाया।
भावना के पिता ने बताया कि भावना बचपन से ही पढ़ने में होशियार है और पढ़ाई के विषय में रुचि रखती है इसी का परिणाम है कि सतपुड़ांचल शोभापुर की बेटी ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन सीबी एसई कक्षा दसवीं की परीक्षा में किया।
भावना ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता अनीता साहू पिता अशोक साहू एम जी एम विद्यालय के प्राचार्य ,शिक्षक शिक्षिकाओं, समाज जनों, इष्टमित्रों ,रिश्तेदारों और जिन्होंने समय समय पर मार्गदर्शन दर्शन दिया उन सभी को दिया।
भावना ने इस सफलता के लिए मोबाइल फोन ,फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी।
भावना की इस सफलता के लिए समाज के समाजसेवी प्रदीप साहू,श्रीराम साहू ,मोनू कृष्णा साहू ,राकेश साहू, चतुर साहू, लखन साहू ,विनोद साहू, शंकर साहू,सविता साहू ,वंदना साहू ,वरिष्ठजनों एवं युवा समाजसेवी हेमंत साहू सर ने बधाई दी और भावना बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
