मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत अंतिम वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह
"पर्यावरण अनुकूल" विषय पर आधारित
मुलताई। (ताप्ती अमृत)मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड प्रभात पट्टन द्वारा एम एस डब्ल्यू एवं बी एस डब्ल्यू के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फ़ेरवेल पार्टी का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया जिसकी थीम इको फ्रेंडली रखी गयी। सर्वप्रथम छात्रों द्वारा पाठ्यक्रम अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों व कक्षा में की जाने वाली गतिविधियों से जुड़ें अपने अनुभव साझा किए गए।सभी परामर्शदाताओ द्वारा छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। विकासखंड समन्वयक श्रीमती राधा बरोदे द्वारा समाज मे सकारात्मक परिवर्तन हेतु उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज को नेतृत्व प्रदान करने एवं पर्यावरण संरक्षण में सतत भूमिका का निर्वहन करने की समझाइश दी।
सभी छात्रों को गिफ्ट में पौधे भेंट किये व एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण करने को कहा गया। साथ ही निकट भविष्य में जन अभियान परिषद से जुड़े रहकर समाजसेवा व शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार में सहयोग की अपेक्षा की गई।अंत मे छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया व गीत, संगीत में अपनी प्रतिभा दिखाई।कार्यक्रम के अंत साईं बहुउद्देशीय प्रशिक्षण संस्था बघोडा के प्रतिनिधि कमलेश आदवारे ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी छात्रों को किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलायी गयी।अंत मे सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
उक्त कार्यक्रम में एम एस डब्ल्यू, बी एस डब्ल्यू के छात्रों, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधियों एवं मेंटर ,माधोराव कापसे, नितेश सोलंकी, पवन रायपुरे, एवं रोशन लोखंडे की उपस्थिति रही।