SIR में नो-मैपिंग वाले मतदाताओं की सुनवाई को लेकर बैठक संपन्न
दैनिक ताप्ती अमृत
पांढुर्णा।कलेक्टर नीरज कुमार वशिष्ठ के निर्देशानुसार एसडीएम श्रीमती अलका एक्का की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में SIR (Special Intensive Revision) के अंतर्गत नो-मैपिंग वाले मतदाताओं की सुनवाई से संबंधित बैठक आयोजित की गई।बैठक में संबंधित सुपरवाइजर एवं बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) उपस्थित रहे। इस दौरान नो-मैपिंग श्रेणी में आए मतदाताओं की स्थिति की समीक्षा की गई तथा उनके नाम मतदाता सूची में सही ढंग से सम्मिलित करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीएम श्रीमती अलका एक्का ने सभी सुपरवाइजर और बीएलओ को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र स्तर पर गंभीरता से कार्य करते हुए पात्र मतदाताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। बैठक में मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता एवं समयबद्ध कार्यवाही पर विशेष जोर दिया गया।
