पांढुर्णा शहर की पेयजल व्यवस्था को लेकर बैठक संपन्न
दैनिक ताप्ती अमृत
पांढुर्णा ।पांढुर्णा कलेक्टर शनीरज कुमार वशिष्ठ के निर्देशन में राजकुमार इवनाती मुख्य नगर पालिका अधिकारी पांढुर्णा की अध्यक्षता में शहर की पेयजल व्यवस्था को लेकर बैठक ली गई ।बैठक में सीएमओ द्वारा जलप्रदाय सप्लायर और सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया कि पानी टंकी और आसपास के क्षेत्र को साफ रखें एवं किसी भी प्रकार का गंदा पानी पेयजल पाइपलाइन में मिलता है तो उसको तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित करें एवं ठीक कराया जाए। उक्त बैठक में सोनू सकवार नगर पालिका सहायक यंत्री , विवेक बेलिया उपयंत्री, संजय कवड़े स्वच्छता निरीक्षक एवं समस्त वार्डवार पेयजल सप्लायर उपस्थित रहे।
