श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का समापन महाप्रसाद का आयोजन
दैनिक ताप्ती अमृत
आठनेर। शनिवार को ग्राम जावरा में श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का समापन हुआ है।पंढरी , पार्वती सोनारे , परिवार द्वारा कथा का आयोजन किया था जिसमें पंडित श्रीराम गोपाल शर्मा, ने कथावाचक के रूप में 28 दिसम्बर से कथा श्रवण करते हुए भगवान श्रीकृष्ण कथा का श्रद्धालुओं को दर्शन कराया। समापन समारोह में हवन यज्ञ काम धार्मिक अनुष्ठान किया गया। समरोह में भाजपा जिला महामंत्री कृष्णा गायकी, मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने, ने संबोधन करते हुए कहा की सनातन धर्म के प्रति गाँव में धार्मिक अनुष्ठान में श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा में माता बहनों की भागीदारी से समाज में जनजागृति से धार्मिक माहौल निर्मित हो रहा है। गाँव में नशा मुक्त करने समाज के सभी लोगों को आगे आने की आवश्यकता है।क्षेत्र में श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा के माध्यम से बुजुर्ग, युवाओं, महिला श्रद्धालुओं को कथावाचक द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। समापन समारोह में महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

