सुशील कुमार लिल्होरे ने संभाला सतपुड़ा संकुल के मुख्य अभियंता का कार्यभार
दैनिक ताप्ती अमृत
सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के नवागत मुख्य अभियंता सुशील कुमार लिल्होरे ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। सुशील कुमार लिल्होरे आईआई टी बॉम्बे से एमटेक इंजीनियरिंग स्नातकोत्तर तथा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर से यांत्रिक इंजीनियरिंग से स्नातक हैं। श्री लिल्होरे ने मध्यप्रदेश विद्युत मंडल की सेवा में आने के बाद बॉयलर ऑपरेशन इंजीनियर का प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया है। सुशील कुमार लिल्होरे को विद्युत उत्पादन में लंबा अनुभव है। सहायक अभियंता के पद पर सतपुड़ा संकुल में कार्य करने के साथ ही सतपुड़ा की 210 मेगावाट की ईकाई का संचालन और कोल हैंडलिंग प्लांट के संधारण का अनुभव होने के कारण ही अमरकंटक ताप विद्युत गृह की 210 मेगावाट इकाई के निर्माण के लिए चचाई भेजा गया था। उन्हें श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह फेज 2 की 660 मेगावाट इकाई के निर्माण के साथ साथ संचालन एवं संधारण का विशेष अनुभव है। उल्लेखनीय है की सारनी में 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट का निर्माण होना है। वह एक चुनौती होगी क्योंकि यह ईकाई स्थापित होने में बहुत देर हो गई है। नये वर्ष में कार्यभार संभालने के अवसर पर सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के विभिन्न कर्मचारी संगठन, अभियंता संघ, विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने, पेंशनर संघ , ठेकेदार एसोसिएशन , बैंक प्रबंधक, नगर पालिका परिषद ने स्वागत कर शुभकामनाएं प्रदान की।
