कुलदीप साहु को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भारतीय तैलिक साहु राठौर महासभा ने नर्मदापुरम संभाग के मीडिया प्रभारी के दायित्व पर किया मनोनीत

 कुलदीप साहु को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भारतीय तैलिक साहु राठौर महासभा ने नर्मदापुरम संभाग के मीडिया प्रभारी के दायित्व पर किया मनोनीत





दैनिक ताप्ती अमृत 

सारनी। समाजसेवी कुलदीप साहु को भारतीय तैलीक साहु राठौर महासभा मध्यप्रदेश में नर्मदापुरम संभाग का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया हैं। उनकी इस नियुक्ति को संगठन के मीडिया सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा हैं। कुलदीप साहु सारनी‌ में लंबे समय से पत्रकारिता के माध्यम से जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं। उनकी कार्यशैली, निष्पक्ष लेखनी और समाजसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए संगठन ने उन्हें यह अहम दायित्व सौंपा हैं। यह नियुक्ति महासभा के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद राम नारायण बाबु के स्नेहाशीर्वाद तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उमेश साहु और राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एस.पी. गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। राष्ट्रीय युवा महामंत्री हरीश साहु छिंदवाड़ा की अनुशंसा पर युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र साहु ने उन्हें मनोनयन पत्र प्रदान किया। 


कुलदीप साहु को मिल रही देशभर से बधाइयां


नियुक्ति की घोषणा होते ही देशभर से संगठन के पदाधिकारियों, समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं ने कुलदीप साहु को बधाइयों से नवाजा। बधाई देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल साहू नागपुर, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रेखा दिनेश साहु, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र जयशंकर साहु, राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री चंद्रमोहन साहू भोपाल प्रदेश, अध्यक्ष नरेंद्र साहू भोपाल, रेखा साहू महिला प्रदेश अध्यक्ष, इंदौर, लालचंद साहू राष्ट्रीय कृषक प्रकोष्ठ प्रभारी, ओमप्रकाश साहू राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष, बकतरा-सीहोर, राम साहू राष्ट्रीय मुख्य मीडिया प्रभारी, पत्रकार तेजाराम साहू देवास, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहें। इस अवसर पर कुलदीप साहु ने कहा कि संगठन ने जो विश्वास उन पर जताया है, वे उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि महासभा की नीतियों, सामाजिक गतिविधियों और युवाओं से जुड़े मुद्दों को सशक्त एवं सकारात्मक रूप में समाज तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form