पांढुर्णा कलेक्टर वशिष्ठ ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक

पांढुर्णा कलेक्टर वशिष्ठ ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक





दैनिक ताप्ती अमृत 

पांढुर्णा।जिले में सुशासन को सुदृढ़ करने और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर नीरज कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक में विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा संपन्न,  विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली का गहन मूल्यांकन किया। बैठक में लंबित प्रकरणों, जन शिकायतों और विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा करते हुए कलेक्टर  वशिष्ठ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्व, विकास और लोककल्याण से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए प्रशासन द्वारा त्वरित एवं ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।कलेक्टर  वशिष्ठ के मार्गदर्शन में सौंसर में नवीन केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है, जिसके लिए अनुविभागीय अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है। वहीं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नवीन फायर स्टेशन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी सतत रूप से आगे बढ़ रही है।ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ग्राम बडचिचोली में विद्यालय तक 600 मीटर पक्की सड़क तथा ग्राम देवी में हनुमान मंदिर के समीप नाले पर पुलिया निर्माण के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। बजट उपलब्धता एवं स्वीकृति उपरांत कार्य पूर्ण किए जाने की बात स्पष्ट की गई।

वनग्राम रामूढाना को राजस्व ग्राम में परिवर्तित करने के संबंध में कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने संबंधित तहसीलदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर प्रक्रिया को गति प्रदान की।

स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास से जुड़े प्रकरणों में कलेक्टर श्री वशिष्ठ की संवेदनशीलता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। ग्राम रायबासा की आवेदिका अनीता धुर्वे को विकलांग सहायता योजना के अंतर्गत जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में जबलपुर अथवा पाढर में निशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजे जाने तथा वाहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।लाड़ली बहना योजना अंतर्गत ग्राम तिगांव की मंगला देवाशे के प्रकरण में आई तकनीकी त्रुटि को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री वशिष्ठ द्वारा ग्राम पंचायत सचिव को आईडी सुधार हेतु निर्देशित किया गया।ग्राम माल्हूड के नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी एवं बिजली की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पत्र लिखकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर  वशिष्ठ ने सीएम हेल्पलाइन (181) के अंतर्गत 500 एवं 1000 दिनों से अधिक लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका परिषद पांढुर्णा को उनके संतोषजनक एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के कड़े निर्देश दिए।

शासन के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्राप्त ज्ञापनों एवं आवेदनों के निराकरण हेतु जिले में नवीन एवं प्रभावी व्यवस्था लागू की गई है।अवैध रेत उत्खनन की शिकायतों पर कलेक्टर  वशिष्ठ के मार्गदर्शन में खनिज विभाग ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में केवल स्वीकृत खदानों से ही पर्यावरण अनुमति के पश्चात ई-रॉयल्टी के माध्यम से खनन किया जा रहा है।

सड़क दुर्घटना पीड़ितों के हित में नगदी रहित उपचार योजना 2025 लागू किए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि इससे आपात स्थिति में पीड़ितों को तत्काल उपचार सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग से संबंधित जानकारी अपर्याप्त पाए जाने पर कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने आवश्यक विवरण एकत्र कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा जल व्यवस्था एवं अमरावती रोड की खराब स्थिति से अवगत कराए जाने पर कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के संकेत दिए।बैठक के अंत में कलेक्टर  नीरज कुमार वशिष्ठ ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सजगता, पारदर्शिता और ईमानदारी से करें, ताकि शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ आमजन तक समयबद्ध रूप से पहुँच सके।बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुश्री नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रेक्षा पाठक एवं  प्रियंक मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form