सुशासन दिवस पर पांढुर्णा जिले में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली सुशासन की शपथ
दैनिक ताप्ती अमृत
पांढुर्णा।सुशासन दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न शासकीय कार्यालयों में सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर सुश्री नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में तहसील कार्यालय में तहसीलदार श्री विनय प्रकाश ठाकुर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई।
वहीं विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पांढुर्णा में सुशासन दिवस के अवसर पर शिक्षा अधिकारी एच. बी. हांडे द्वारा कर्मचारियों के साथ सुशासन की शपथ ली गई।
इसके अतिरिक्त जनपद पंचायत सौसर में भी सुशासन दिवस के अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई।
