सनसनीखेज प्रकरणों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न, आरोपियों को सजा दिलाने पर दिया गया जोर
दैनिक ताप्ती अमृत
पांढुर्णा ।कलेक्टर सभाकक्ष पांढुर्णा में अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री की अध्यक्षता में जिला पांढुर्णा के चिन्हित सनसनीखेज प्रकरणों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, एसडीओपी पांढुर्णा ब्रजेश भार्गव, निरीक्षक ए.बी. मर्सकोले, निरीक्षक रूपलाल उइके, निरीक्षक अमित दाणी, रीडर एसपी पांढुर्णा सुनील कोलारे, एडीओपी परिहार, कुशवाह सहित पांढुर्णा के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि जिले में वर्तमान में कुल 09 सनसनीखेज अपराध न्यायालय में लंबित हैं, जिनमें थाना पांढुर्णा के 06, थाना सौसर के 02 तथा थाना लोधीखेड़ा का 01 प्रकरण शामिल है। समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर अग्निहोत्री ने निर्देश दिए कि आरोपियों को सजा दिलाने हेतु नोडल अधिकारियों द्वारा गवाहों एवं फरियादियों को पेशी तिथि से पूर्व भली-भांति समझाया जाए। साथ ही एडीओपी को निर्देशित किया गया कि न्यायालय में प्रकरणों की प्रभावी एवं सशक्त पैरवी सुनिश्चित की जाए, ताकि लंबित मामलों में शीघ्र न्यायिक परिणाम प्राप्त हो सकें।
