भूमिहीन व्यक्तियों को पट्टे दिए जाने के लिए सर्वे कार्य की समीक्षा, एसडीएम अलका एक्का ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

भूमिहीन व्यक्तियों को पट्टे दिए जाने के लिए सर्वे कार्य की समीक्षा, एसडीएम अलका एक्का ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश



पांढुर्णा। (दैनिक ताप्ती अमृत) कलेक्टर नीरज कुमार वशिष्ठ के निर्देश में निकाय अन्तर्गत शासन निर्देशानुसार एसडीएम श्रीमती अलका एक्का ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में भूमिहीन व्यक्तियों को सर्वेक्षण दल के माध्यम से चिन्हित कर पट्टे दिए जाना है उक्त के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

      इस दौरान एसडीएम ने सर्वेक्षण दल को शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों से अवगत कराया तथा कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि भूमिहीन पात्र व्यक्तियों की पहचान अत्यंत संवेदनशील कार्य है, इसलिए सर्वेक्षण पूर्ण पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ किया जाए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं सर्वे टीम के सदस्य उपस्थित रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form