पांढुर्णा में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक संपन्न, जल जीवन मिशन में 94.65% लक्ष्य प्राप्त
दैनिक ताप्ती अमृत पांढुर्णा।जिला जल एवं स्वच्छ्ता समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर नीरज कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें विधायक नीलेश उइके (विधानसभा क्षेत्र पांढुर्णा), अतिरिक्त कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में जल जीवन मिशन योजना के कार्यों की समीक्षा की गई।
जिले में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्टर पांढुर्णा द्वारा आज बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शासन के जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री सुधांशु जैन, सहायक यंत्री सुभाष गाडगे, उपयंत्री अभय चौरसिया, प्रशांत गायकवाड़ एवं विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत कुल स्वीकृत 252 योजनाओं में से 120 योजनाओं का कार्य भौतिक रूप से पूर्ण कर लिया गया है, जबकि 132 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है।
पांढुर्णा जिला अंतर्गत कुल 61779 परिवारों में से 58466 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इस प्रकार 94.65 प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है।
बैठक के दौरान कलेक्टर वशिष्ठ द्वारा सीसी रोड रेस्टोरेशन कार्य को गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने तथा आगामी ग्रीष्म ऋतु में संभावित पेयजल संकट की रोकथाम के लिए समय रहते आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए। समिति बैठक में जल जीवन मिशन की उपलब्धि को महत्वपूर्ण माना गया तथा शेष कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने पर बल दिया गया।
