कार्यस्थल पर आप सुरक्षित, तो आपका परिवार सुरक्षित प्लांट सीएचपी-4 में सुरक्षा सप्ताह के समापन पर गूंजा नारा
दैनिक ताप्ती अमृत
सारनी। सीएचपी-4 (CHP-4) परिसर में 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक चले 'राज्य औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह' का उत्साहपूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में अधिकारियों और कंपनी प्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा कि सुरक्षा केवल नियमों की किताब नहीं, बल्कि परिवार की खुशियों की चाबी है।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियंता अविनाश सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।
समापन समारोह में वक्ताओं ने सुरक्षा के अलग-अलग पहलुओं पर प्रकाश डाला इस क्रम में अधीक्षण अभियंता अविनाश सिंह ने कर्मचारियों को सुरक्षा कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया।मुख्य संरक्षा अधिकारी अमित बंसोड़ ने प्राथमिकता तय करते हुए कहा पहले अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें, उसके बाद ही उपकरणों की सुरक्षा आती है। एल.सी.पी.एल.कंपनी के प्रतिनिधि भूपेंद्र सकलानी ने भावनात्मक अपील करते हुए सुरक्षा को परिवार से जोड़ा। उन्होंने नारा दिया कार्यस्थल पर आप सुरक्षित, तो आपका परिवार सुरक्षित। उन्होंने जोर देकर कहा कि घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है, इसलिए सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है।सुरक्षा अधिकारी शरद राघव ने कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया।
इसी क्रम में सुरक्षा जागरूकता के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- शुभम सिंह, द्वितीय स्थान संजय मोहबे, तथा तृतीय स्थान पर दशरथ पंडोले रहे। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर- संजय मोहबे, द्वितीय स्थान पर- शुभम सिंह,तथा तृतीय स्थानपर- संतोष कुमार रहे ।कार्यक्रम का मंच संचालन मुकेश सोनी ने किया। अंत में संरक्षा अधिकारी श्री मनीष झरबडे ने उपस्थित सभी अधिकारियों, अतिथियों और ठेका श्रमिकों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सहायक अभियंता मृत्युंजय रॉय, आदर्श इवनाती, बी.एस. राठौर, अमित उदेसिया और एल सी पी एल कंपनी से सरत बेहेरा तथा सी एच पी में कार्यरत ठेका श्रमिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

