विशेष गहन पुनरीक्षण: आमला विधानसभा का राज्य स्तर पर बढ़ा गौरव

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आमला के बीएलओ दीपक वर्मा का किया सम्मान 



निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के तहत आमला विधानसभा क्षेत्र ने प्रदेश स्तर पर विशेष उपलब्धि हासिल की है। मतदान केन्द्र क्रमांक 256 के बीएलओ श्री दीपक वर्मा शिक्षक एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 160 की बीएलओ सुश्री संगीता पवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा अपने-अपने मतदान केन्द्रों में सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त कर शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य सबसे पहले पूर्ण कर जिले का नाम रोशन किया। उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें 19 नवंबर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक विधानसभा में जो बीएलओ सर्वप्रथम कार्य पूर्ण करेंगे, उन्हें राज्य स्तर पर इसी प्रकार आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। आमला क्षेत्र की इस उपलब्धि पर प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद ने बीएलओ श्री दीपक वर्मा, बीएलओ सुश्री संगीता पवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा एसडीएम मुलताई श्री शैलेन्द्र बड़ोनिया और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की।


 3 लाख 90 हजार गणना प्रपत्र मतदाताओं ने किए जमा


जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के अन्तर्गत बूथ लेवल आफिसर द्वारा भरे हुये गणना प्रपत्रों को बीएलओ एप के माध्यम से ऑनलाईन डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। गणना पत्रक के कार्य की प्रगति की सतत समीक्षा प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षत जैन द्वारा की जा रही है। अब तक करीब 3 लाख 90 हजार गणना प्रपत्र मतदाताओं द्वारा भरकर बीएलओ को जमा करा दिये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form