बैतूल -कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूल द्वारा 19 नवम्बर को पीएम किसान सम्मान निधि की 21 वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे एवं विशिष्ट अतिथि श्री महेश्वर सिंह चंदेल, श्री प्रमोद राठौड़, सरपंच मिलानपुर श्री मुकुंद मोखेडे उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सजीव उद्बोधन प्रसारित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की 21 वीं किस्त का हस्तांतरण लाभार्थी कृषकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में प्राकृतिक खेती को ज्यादा से ज्यादा किसान द्वारा अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन वैज्ञानिक डॉ. संजीव वर्मा द्वारा एवं आभार श्रीमती मेघा तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री श्याम सिंह उइके, सहायक संचालक कृषि श्री दीपक सरियाम, सहायक कृषि यंत्री डॉ. प्रमोद कुमार मीणा, प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र श्री सीएस चौधरी, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ. केव्ही सहारे एवं वैज्ञानिक श्री आरडी बारपेटे, डॉ. एसके तिवारी, डॉ. संजय जैन, डॉ. एमपी इंगले, श्री नेपाल बारस्कर, श्री सौरभ मकवाना, श्री आरएस यादव 138 कृषक, 152 महिला कृषक सहित कुल 358 प्रतिभागी उपस्थित हुए।
