बैतूल -शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बैतूल के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा के पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को कुकरूखामला स्थित विंड एनर्जी प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को पवन ऊर्जा उत्पादन की तकनीकी प्रक्रियाओं, उसके संचालन, रखरखाव एवं आधुनिक ऊर्जा प्रबंधन के ज्ञान से अवगत कराना था। भ्रमण के दौरान विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को विंड टरबाइन की कार्यप्रणाली, ऊर्जा उत्पादन क्षमता, नियंत्रण प्रणाली तथा नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने पवन ऊर्जा के क्षेत्र में रोजगार एवं अनुसंधान संभावनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य डॉ.अरुण सिंह भदौरिया ने बताया कि ऐसे औद्योगिक एवं तकनीकी भ्रमण विद्यार्थियों में तकनीकी समझ बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें वास्तविक कार्यप्रणाली का अनुभव भी प्रदान करते हैं। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और विद्यार्थियों का इस भ्रमण से ज्ञानवर्धन हुआ.
Tags
Betul
