चमत्कारों के पीछे के रहस्यों को किया उजागर, विकासखंड स्तरीय जादू नहीं विज्ञान प्रतियोगिता संपन्न।

 


 पांढुर्णा -सौसर सांदीपनि विद्यालय में बुधवार को में "जादू नहीं विज्ञान" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सहायक संचालक सुश्री रश्मि कुशरे एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी भास्कर गावंडे एवं संस्था प्राचार्य श्रीमती शैलजा बत्रा थी। 


प्रतियोगिता के दौरान विकासखंड सौसर के विभिन्न विद्यालयों से से आए छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से समाज में फैले अंधविश्वास और जादू टोना के पीछे के रहस्य को उजागर किया। साथी विज्ञान आधारित प्रयोग पर नाटक भी प्रस्तुत किया।



प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में लहू सरोदे, सूर्यकीर्ति काले, चंद्रकांत नाचनकर तथा श्रीमती दिव्या मोहोड़ थे। 


विज्ञान प्रयोग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुशील गुर्वे एवं कृणाल पातुरकर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रामाकोना की टीम रही जबकि द्वितीय स्थान पर कु. आरुषि हरले एवं किंजल चौधरी शासकीय हाई स्कूल घोतकी बाघोड़ा,तथा तृतीय स्थान पर गोविंद पांडे एवं पियुष वैद्य की टीम सांदीपनि विद्यालय सौसर, । साथ ही नाटिका में प्रथम स्थान कु.अक्षिती शुक्ला , जयेश खंडाईत, कोमल लोनकर ,तृप्लती निकोसे, लतिका लिखाडे, , रुद्रानी पांडे, भाग्यश्री बिंझवार, सानिध्य सूर्यवंशी की टीम सांदीपनि विद्यालय सौसर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर कु.अश्विनी निकाजू एवं साथी की टीम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सौसर रही।



 कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उपप्राचार्य संजय गवनेकर ने किया। शिक्षिका नलिनी खंडाइत, कल्पना मानकर, संध्या झररिया, वर्षा ठाकरे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियंका पटेल ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form