जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चैरसिया के मार्गदर्शन में आयोजित मां तुझे प्रणाम योजना का मुख्य उद्देश प्रदेश के युवाओं के मन में राष्ट्रीय भावना को विकसित करना है ताकि वे राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके। इस अनुभव यात्रा में सौंसर विकासखंड से राष्ट्रीय सेवा योजना से कु प्रांजली पातुकर, मेघावी छात्रा कु कामाक्षी पातुरकर, स्काउट गाइड से वैष्णवी चचाने, खेल से रूपाली निमजे, एनसीसी से निधि गोस्वामी एवं पांढुर्ना से पायल परिहार, प्रियंका घोडे, योगिता वाघाले एवं सोमन गिरारे का समावेश है।
पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर बालियों का स्वागत कर रवाना किया गया। इस अवसर पर पूर्व बीएसएफ जवान फुल सिंह इवनाती, यूथ मोटीवेटर मधुकर गायकवाड, तर्कषील विचार समिति सचिव पीकेएस गुर्वे, पांढुर्ना जिला प्रभारी योगेश ढोके,, सामाजिक कार्यकर्ता दिनकर पातुकर एवं एनसीसी से कृणाल पातुरकर उपस्थित थे।


