जनसुनवाई: कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने सुनी 16 आवेदकों की समस्याएं



राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ ने आज कलेक्टर कार्यालय पांढुर्णा के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 16 आवेदकों की समस्यायें सुनी। इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये। जनसुनवाई में मुख्य रूप से ज़मीन का सीमांकन करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, भू-अधिकार पट्टा दिलाने, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, जाति प्रमाण पत्र बनाने, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने, खसरा-नक्शा दुरूस्त कराने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये।  

       कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में आज ग्राम पंधराखेड़ी से श्रीमती कीर्ती बारंगे एवं पांढुर्णा नगर से श्रीमती लक्ष्मीकांता ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पिपलपानी से श्री विजेश पिता साहेबलाल ने अनावेदक कंपनी द्वारा भूमि पर बारूद विस्फोट के प्रयोग से कंपन्न के कारण भूमि स्थित कुयें को क्षति होने पर मुआवजा राशि दिलाने, पांढुर्णा नगर से श्री प्रकाश पिता आत्माराम घोडे ने कृषि भूमि का नक्शा दुरूस्त करने, ग्राम हिवरापृथ्वी एवं उमरीकला के ग्रामवासियों ने ग्राम में 15-20 जानवर बीमारी के चलते उपचार न मिलने के कारण मरने पर ग्राम में उचित उपचार की व्यवस्था कराने, नगर के श्री रमेश पिता बाबुराव खोडे ने अनावेदक द्वारा मकान के रास्ते किये अतिक्रमण को हटाने, नगर के वासुदेव मानकार द्वारा पांढुर्णा अस्पताल में एक माह तक कार्य किये जाने के उपरांत कार्य की राशि दिलाने एवं ग्राम कामठीकला के श्री रामदास माटे ने फसल सिंचाई हेतु बिजली वोल्टेज बढ़ाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में एडीएम श्रीमती अलाका एक्का सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form