जनपद सभाकक्ष पांढुर्णा में बीएलबीसी की सितंबर 2025 तिमाही बैठक संपन्न



पांढुर्णा जिले के जनपद सभाकक्ष में आज पांढुर्णा सीईओ सुश्री बिंदु सूर्यवंशी की अध्यक्षता में बीएलबीसी की सितंबर 2025 तिमाही बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक सहित सभी बैंक के शाखा प्रबंधक एवं शासकीय ऋण विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


      बैठक के दौरान सीडी रेश्यो की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई तथा बैंकिंग गतिविधियों के सुदृढ़ीकरण, ऋण वितरण में प्रगति और शाखावार उपलब्धियों पर व्यापक चर्चा की गई। विभागीय योजनाओं पीएम स्वनिधि, पीएमएफएमई, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पशु केसीसी, कृषि केसीसी तथा मत्स्य पालन केसीसी इत्यादि योजनाओं के संबंधित प्रकरणों की स्थिति, लंबित मामलों के कारण एवं उनके त्वरित निराकरण के लिये आवश्यक कार्ययोजना पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।


      प्रधानमंत्री आवास योजना के ISS 2.0 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से प्रकरणों की कार्यवाही पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में DEAF Accounts की शाखावार स्थिति पर चर्चा कर लंबित खातों के शीघ्र निस्तारण एवं अद्यतन कार्यवाही को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form