बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने की मप्र स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा

बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने की मप्र स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा 





बैतूल। (ताप्ती अमृत) मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर को जिला मुख्यालय स्थित जयवंती पीजी हॉक्सर कॉलेज में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में कलेक्टर  नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में विस्तृत समीक्षा कर स्थापना दिवस के गरिमामय आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य  शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन कर सभी तैयारियां समय सीमा में पूर्ण की जाए। उन्होंने जिले के गौरवशाली व्यक्तित्व, प्रमुख ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थलों, विभिन्न योजनाओं और एक जिला एक उत्पाद पर केन्द्रित प्रदर्शनी के आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की सभी तैयारियां किए जाने के लिए निर्देशित किया।  बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form