आबकारी विभाग ने पांढुर्णा जिले के ग्रामों में अवैध शराब के अड्डों पर दी दबिश 3500 कि.ग्रा. महुआ लाहन एवं 20 लीटर कच्ची शराब की गई जप्त

 आबकारी विभाग ने पांढुर्णा जिले के ग्रामों में अवैध शराब के अड्डों पर दी दबिश 3500 कि.ग्रा. महुआ लाहन एवं 20 लीटर कच्ची शराब की गई जप्त


पांढुर्णा।( ताप्ती अमृत)जिले के कलेक्टर नीरज कुमार वशिष्ठ के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के मार्गदर्शन में पांढुर्णा जिले में अवैध शराब विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिये ग्राम कारपाठा, लहराधना, मरकाबाड़ा एवं जूनेवानी हेटी के नदी - नालों में बन रहे अवैध शराब के अड्डों पर दबिश दी गई, जहां से 3500 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ निर्मित कच्ची शराब को बरामद कर जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1)च के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार नागेश तथा आबकारी आरक्षक मुकेश राहंगडाले एवं सुश्री श्रद्धा राहंगडाले उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form