पार्षद इसरत बी पंचू खान के द्वारा ढोल नगाड़े के साथ कांग्रेस प्रभारी का जय स्तम्भ चौक सारनी में जोरदार स्वागत किया गया
सारनी। (ताप्ती अमृत) मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा संगठन सृजन अभियान"के तहत प्रभारी केवल सिंह पठानिया , राजकुमार पटेल, अरुण श्रीवास्तव संगठन उपाध्याय सुखदेव पांसे पूर्व विधायक निलय डागा जिला अध्यक्ष हेमंत वागदे पूर्व जिला अध्यक्ष समीर खान सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित थे।
सभी कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद इशरत बी पंचू खान ने जय स्तम्भ चौक सारनी में फूल एवं गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर के सभी वरिष्ठ एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

